नई दिल्ली, जून 17 -- Hatheli par y ka nishan: यूं तो आपने हथेली में कई आड़ी-तिरछी रेखाएं देखी होंगी लेकिन कुछ लोगों के हाथ में इन रेखाओं से कुछ खास निशान बनते हैं। हाथ की रेखाओं में बनने वाले ये निशान शुभ भी हो सकते हैं या अशुभ। हथेली में बनने वाले निशान में से एक है Y का निशान। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, भाग्यशाली जातकों की हथेली में Y का निशान बनता है। जानें अंग्रेजी के लेटर Y के निशान के बारे में। 1. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में मणिबंध और जीवनरेखा के बीच में Y का निशान खास माना गया है। कहते हैं कि यह निशान अच्छा और बुरा दोनों हो सकता है। कुछ परिस्थितियों में Y का निशान अच्छा होता है और कुछ स्थितियों में अशुभ होता है। यह भी पढ़ें- हथेली में ऐसी राहु रेखाएं लाती हैं कई परेशानी, झेलते पड़ते हैं कई दुख-दर्द 2. हस्तरेखा शास्त्र के...