नई दिल्ली, जुलाई 4 -- Palmistry: आपने कई बार लोगों कहते हुए हुए सुना होगा कि पता नहीं हाथ में कौन सी लकीर नहीं है कि कुछ भी मन का नहीं हो रहा है। बता दें कि ये हाथ की लकीरें तो हर किसी के पास हैं लेकिन इनकी बनावट और रुपरेखा तय करती है कि किसी व्यक्ति का भविष्य कैसा हो सकता है। वैसे तो सब कुछ हमारे कर्मों पर ही निर्भर करता है लेकिन हाथ की लकीरें और बनावट थोड़ा सा भी साथ दे दें चीजें काफी हद तक आसान हो जाती हैं। हस्तरेखा शास्त्र में हाथों की लकीरों के बारे में अच्छे से समझाया गया है। आज बात करेंगे उस उंगली के बारे में जिसके चलते किसी भी व्यक्ति के करियर और सक्सेस से जुड़े राज खोलती है। हम बात कर रहे हैं मध्यमा उंगली की। तो चलिए जानते हैं इस उंगली से जुड़े सीक्रेट्स के बारे में...यहां होती है मध्यमा उंगली हथेली की सबसे बीच वाली और लंबी उंगली...