नई दिल्ली, जून 22 -- Rajyog and Gajlaxmi Yog In Palmistry: हमारे हाथों की लकीरों में कई ऐसी बातें छिपी हुई हैं, जिसे समझकर हम काफी हद तक अपने बारे में जान सकते हैं। इंसान की हथेली पर ही उसकी तकदीर लिखी होती है। हथेली की इन लकीरों पर ही हमारे कई राज छिपे हैं। हर कोई चाहता है कि उसकी हाथ की लकीरों में हर वो चीज हैं जिससे उसकी जिदंगी में किसी भी चीज की कोई कमी ना हो। वहीं एक ऐसी लकीर है जो किसी लकी इंसान की हथेली में ही होता है। ये लकीर ना सिर्फ तकदीर बदल देती है बल्कि आपको हर एक वो चीज देगी जिसकी चाह दुनिया वाले करते हैं। इस लकीर के जरिए जान सकते हैं कि हमारी जिंदगी में राजयोग है या नहीं?राजयोग से क्या होता है? बहुत लोगों के मन में ये सवाल होगा कि आखिर ये राजयोग क्या है? जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है कि राज यानी राजा की तरह राज करने वाला। ...