नई दिल्ली, मई 6 -- Auspicious signs on palm: जिस तरह से ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की राशि से उसके भूत, भविष्य व वर्तमान का पता चलता है, ठीक उसी तरह से हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के हाथ की रेखाएं उसके भाग्य व व्यक्तित्व आदि से जुड़े संकेत देती हैं। हथेली की कई रेखाओं से व्यक्ति के जीवन में धन की स्थिति कैसी रहेगी, इसका पता लगाया जाता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर व्यक्ति की हथेली में कुछ खास रेखाएं, चिन्ह या उभरे हुए पर्वत होते हैं, तो ऐसे लोगों को भाग्यशाली माना जाता है। इन खास संकेतों से पता चलता है कि व्यक्ति को आर्थिक लाभ कब होगा। जानें धन प्राप्ति से जुड़े हथेली की रेखाओं व निशान के बारे में- यह भी पढ़ें- भाग्यशाली व सफल होते हैं ऐसी हथेली वाले लोग, जानें क्या कहती हैं आपकी हथेलियां 1. हथेली पर त्रिकोण का निशान- हस्तरेखा शास...