नई दिल्ली, फरवरी 11 -- पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेली जा रही है। काफी समय के बाद त्रिकोणीय वनडे सीरीज देखने को मिली है। इस सीरीज में फाइनल समेत कुल चार ही मैच होने हैं, जिनमें से दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल के लिए प्रवेश कर लिया है, जबकि मेजबान पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल का टिकट कटाने के लिए अभी नॉकआउट जैसे मैच से गुजरेगी। ये मुकाबला कल यानी बुधवार 12 फरवरी को खेला जाएगा। कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ट्राई-सीरीज का तीसरा लीग मैच खेला जाना है, जो पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच है। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है। इसके पीछे का कारण यह है कि जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह फाइनल का टिकट हासिल करेगी, क्योंकि द...