नई दिल्ली, जनवरी 27 -- ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां टीम 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने वाली है। एक तरह से ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये ड्रेस रिहर्सल है। हालांकि, टी20 विश्व कप की टीम में शामिल 5 खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ 29 जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज में हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फिर भी टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी। हालांकि, चौंकाने वाली बात ये है कि इस सीरीज को कोई भी ऑस्ट्रेलिया में अपने टीवी सेट्स पर लाइव नहीं देख पाएगा। दरअसल, 3 मैचों की इस टी20 सीरीज के लिए किसी भी ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर ने मीडिया राइट्स नहीं खरीदे हैं। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 29 जनवरी को लाहौर में खेला जाएगा, लेकिन टेस्ट और T20 क्रिकेट में समर सीजन में जबरदस्त र...