नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Pakistan and Afghanistan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान में शांति समझौते को लेकर तुर्किए में बैठक होनी है। इससे पहले ही इस्लामाबाद ने काबुल को सैन्य कार्रवाई की धमकी दे दी है। दोनों मुल्कों के बीच पहले दौर की वार्ता 18 और 19 अक्टूबर को दोहा में हुई थी, उसके बाद 25 अक्टूबर को इस्तांबुल में दूसरी वार्ता हुई जो कई दिनों तक चली लेकिन सीमा पार आतंकवाद के प्रमुख मुद्दे पर बिना किसी सफलता के समाप्त हो गई। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने काबुल को चेतावनी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब एक पत्रकार ने सवाल किया कि अगर सैन्य टकराव ही एकमात्र विकल्प बचेगा, तो क्या होगा। इसपर आसिफ ने कहा, 'युद्ध होगा।' खास बात है कि यह टिप्पणी तुर्की में होने वाली बैठक से ठीक पहले की गई हैं। दोनों मुल्कों के बीच शांति समाधान के लिए ...