नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- पाकिस्तान वर्सेस यूएई मैच शुरू होने से पहले ही आकर्षण का केंद्र रहा। पाकिस्तान की टीम पहले इस मैच को बॉयकॉट करना चाहती थी, फिर टीम एक घंटा देरी से मैदान पर पहुंची। मैच के दौरान एक और हादसा भी हुआ जब पाकिस्तानी फील्डर ने अंपायर के सिर पर ही गेंद मार दी। इस घटना के बाद अंपायर को बीच मैच में मैदान छोड़ना पड़ा और अंपायर भी बदलना पड़ा। बता दें, पाकिस्तान ने यह मैच 41 रनों से जीतकर सुपर-4 का टिकट कटा लिया है। हालांकि इस मैच में भी पाकिस्तान की बैटिंग की पोल खुली। यह भी पढ़ें- भारत का पाॉइंट्स टेबल में एकतरफा राज; यूएई को हराकर भी PAK नहीं बन सकता नंबर-1 दुबई में एशिया कप ग्रुप ए में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच के दौरान खेल रोकना पड़ा जब अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के कान पर पाकिस्तान फील्डर का थ्रो लगा। यह घटना यूएई की...