नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मंगलवार को मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम अच्छे टच में नजर आए। उन्होंने टिककर बैटिंग की मगर फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने दूसरी पारी में 72 गेंदों का सामना करने के बाद 42 रन जुटाए, जिसमें चार चौके शामिल हैं। बाबर को तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। हालांकि, उन्होंने फिफ्टी से चूकने के बावजूद एक कारनामा किया है। बाबर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छलांग लगाई है। बाबर डब्ल्यूटीसी लिस्ट में आठवें से सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में फिलहाल डब्ल्यूटीसी में 37 टेस्ट मैचों में 3063 रन हैं। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली को पछाड़ा...