नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- PAK vs AFG Live Streaming: पाकिस्तान वर्सेस अफगानिस्तान ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला आज यानी रविवार, 7 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। आगामी एशिया कप 2025 को देखते हुए दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में कदम रखने पर होगी। एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है, इस टूर्नामेंट के जरिए सभी एशियाई टीमें अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां शुरू करेगी। इस ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने वाली तीसरी टीम यूएई की थी, जो सभी चारों मुकाबलें हारकर बाहर हो गई है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की इस सीरीज में दो बार भिड़ंत हुई जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता। आईए एक नजर पाकिस्तान वर्सेस अफगानिस्तान ट्राई सीरीज फाइनल से जुड़ी अहम जानकारियों पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- एशिय...