नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में काफी फायदा पहुंचा है। शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद नवाज की रैंकिंग में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन की बदौलत काफी सुधार हुआ है। इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारी हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी पुरुष वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 16 पायदान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ताजा अपडेट के अनुसार आर्चर ने दूसरे और तीसरे मैच में लगातार 62 रन देकर चार और 18 रन देकर चार विकेट लिए, जिसकी बदौलत उन्हें 16 पायदान का उछाल मिला। तीसरे मैच में इंग्लैंड ने साउथम्प्टन में रिकॉर्ड 342 रनों से जीत दर्ज करके ऐतिहासिक जीत हासिल की...