नई दिल्ली, फरवरी 22 -- भारत ने शुक्रवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के कश्मीर मुद्दे पर बयान देने पर कड़ी आपत्ति जताई है। कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के हिसाब से सुलझाने की एर्दोगन की टिप्पणी पर भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा है कि तुर्की को पहले पाकिस्तान में चल रहे आतंकवाद पर ध्यान देने की जरूरत है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह टिप्पणी पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इस मामले पर तुर्की के राजदूत के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है। बता दें कि बीते सप्ताह तुर्की के राष्ट्रपति पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ मुलाकात के लिए इस्लामाबाद पहुंचे थे। शहबाज से मुलाकात के बाद एर्दोगन कश्मीर राग अलापते नजर आए थे। इससे पहले दो सालों तक तुर्की ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी। ...