नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- कर्नाटक कांग्रेस के एक विधायक हाल ही में बेहद अजीबोगरीब बयान देकर घिर गए हैं। उन्होंने हाल ही में तालुक में अस्पताल ना होने को लेकर पूछे गए सवाल पर एक महिला पत्रकार से कहा है कि तुम चिंता मत करो, तुम्हारी डिलीवरी कहीं और करा देंगे। वहीं दूसरी तरफ चीन ने सैन्य परेड के जरिए बुधवार को पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाई है। मध्य प्रदेश से कर्नाटक तक, नेताओं के बोल एक जैसे, भले ही पार्टियां अलग हों। कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गर्भवती महिला लीला साहू अपने गांव तक सड़क बनवाने के लिए एक साल से संघर्ष कर रही थी। उसने वीडियो बनाकर नेताओं और प्रशासन से मदद मांगी। लीला की मांग पर सांसद राजेश मिश्रा ने कहा था कि चिंता की क्या बात है? हमारे पास एंबुलेंस, अस्पताल, आशा कार्यकर्ता हैं, हम व्यवस्था करेंगे। डिलीवरी की संभा...