नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बोल एक बार फिर बिगड़े हैं। इस बार ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान के साथ साथ भारत को भी खुली चुनौती दी है। भड़काऊ बयान देने में महारत हासिल कर चुके ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान दोनों मोर्चों पर युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां दोनों मोर्चों से ख्वाजा आसिफ का मतलब पूर्वी सीमा पर भारत और पश्चिमी सीमा पर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में पाकिस्तान में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, "हम दोनों मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार हैं। हम पूर्वी सीमा (भारत) और पश्चिमी सीमा (अफगानिस्तान) दोनों का सामना करने के लिए तैयार हैं। अल्लाह ने पहले दौर में हमारी मदद की और वह दूसरे दौर में भी हमारी मदद करेगा।"बाज नहीं ...