रांची, अक्टूबर 23 -- रांची समेत झारखंड में दो आपराधिक गिरोह साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कुख्यात प्रिंस खान और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गैंग के गुर्गे न सिर्फ गोलीबारी कर रहे हैं,बल्कि रंगदारी की भी वसूली कर रहे हैं। दोनों गैंग पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से हथियार झारखंड मंगा रहे हैं। जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और विदेश में बैठे प्रिंस के बीच अक्सर बातचीत हो रही है। इसका खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है। पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सुजीत की पत्नी रिया सिन्हा समेत गैंग के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन पिस्टल,सात मैगजीन,13 जिंदा गोली,कार व मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रिया सिन्हा के अलावा कांके चंदवे के इनामुल हक उर्फ बबलू खान, मो शाहीद उर्फ अफरीदी खान,मों सेराज उर्फ मदन और पंडरा निवासी रवि आनंद उर्फ सिंघ...