नई दिल्ली, जुलाई 20 -- पाकिस्तान क्रिकेट टीम रविवार को टी20 क्रिकेट में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना खेलने उतरी है। हालांकि युवा टीम होने के बावजूद पाकिस्तान के नए दौर की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम को पहले मैच में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है। मैच के दौरान एक बार फिर पाकिस्तान के बल्लेबाजों के बीच बड़ी गलतफहमी देखने को मिली और टीम ने रन आउट के रूप में बड़ा विकेट गंवाया। पहले मैच के दौरान तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में ये नया नहीं है, ज्यादातर मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाड़ी रन आउट होते हुए नजर आ जाते हैं। रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में सलमान आगा के नेतृत्व में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम को हार मिली है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर के अंदर ही पांच ...