ढाका, मई 14 -- भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने हाल ही में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से कर्ज हासिल किया है। अब भारत के एक और पड़ोसी को आईएमएफ 1.3 अरब डॉलर का कर्ज देने जा रहा है। यह देश कोई और नहीं, बल्कि बांग्लादेश है। वहां के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि आईएमएफ जून में बांग्लादेश को 1.3 बिलियन डॉलर जारी करने वाला है। यह कदम उसके 4.7 बिलियन डॉलर के कर्ज कार्यक्रम की चौथी समीक्षा पूरी करने सुधारों पर बातचीत में सफलता हासिल करने के बाद उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश वही है, जहां पर मोहम्मद यूनुस के राज में हिंदुओं के खिलाफ जमकर अत्याचार किया जा रहा है। शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद से ही बांग्लादेश में कई हिंदुओं की जान जा चुकी है। बांग्लादेश ने बुधवार को रुके हुए कर्ज को हासिल करने के लिए आईएमएफ की बाजार-निर्धारित विनिम...