चंडीगढ़, अगस्त 3 -- पंजाब के फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे गांव खैरेके उताड़ का लापता युवा किसान पाकिस्तान की जेल में है। किसान अमृतपाल सिंह ने परिजनों को वीडियो भेजकर यह जानकारी दी है। अमृतपाल को इस्लामाबाद की जेल में रखा गया है। पाकिस्तान की कोर्ट ने एक माह की कैद और 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने की स्थिति में उसे 15 दिन और जेल में रहना होगा। अमृतपाल के पिता जगराज सिंह ने बताया इस फैसले से उन्हें पर कुछ राहत मिली है, क्योंकि अदालत ने सजा पूरी होने के बाद उसे भारत वापस भेजने के लिए निर्देश दिए हैं। जुगराज सिंह ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि ये जुर्माना तभी अदा किया जा सकता है, जब विदेश मंत्री पाकिस्तान में पत्र भेजेंगे कि उनके अमृतपाल को डिपोर्ट किया जाए। जुर्माना अदा न कर...