नई दिल्ली, जून 27 -- दिलजीत दोसांझ इस वक्त 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने को लेकर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं। फैंस ही नहीं, बल्कि दिलजीत को सेलेब्स के भीग गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ के बॉयकॉट और उनकी नागरिकता रद्द करने की मांग की जा रही है। नेटिजेंस उन पर देशद्रोह जैसे आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच अब दिलजीत के पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करने और अपनी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज के फैसले पर 'महाभारत' के दुर्योधन पुनीत इस्सर का गुस्सा फूटा है। उन्होंने दिलजीत को जमकर खरी खोटी सुनाई।अपने देश के प्रति वफादार रहना चाहिए पुनीत इस्सर ने 'इंस्टेंट बॉलीवुड' को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान पुनीत ने कहा, 'मैं देशभक्त हूं। मेरे लिए देश सबसे पहले है। मेरा मानना है कि जब दिलजीत दोसांझ ने...