नई दिल्ली, अगस्त 25 -- IPO News Updates: होटल बिजनेस से जुड़ी कंपनी ओयो का आईपीओ (OYO IPO) आने जा रहा है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आईपीओ के सेबी के पास नवंबर में ड्राफ्ट पेपर्स जमा कराएगी। रिपोर्ट के अनुसार ओयो का आईपीओ से 7 से 8 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर आ सकता है। ओयो की अगली बोर्ड मीटिंग में आईपीओ को लेकर बोर्ड की मंजूरी भी ली जाएगी। जिससे आगे का रास्ता साफ हो पाए।कंपनी के प्रवक्ता ने क्या कुछ कहा है? ओयो के प्रवक्ता ने कहा कि आईपीओ को लेकर सभी निर्णय उनका बोर्ड करेगा। प्रवक्ता ने बताया, "हम ओयो के DRHP या फिर आईपीओ से जुड़ी किसी टाइमलाइन पर कमेंट नहीं कर सकते हैं। यह निर्णय कंपनी का बोर्ड करेगा।" यह भी पढ़ें- ओला इलेक्ट्रिक शेयरों की कीमतों में 4.7% की तेजी, नीति आयोग से जुड़ी खबर का असर7 से 8 बिलियन डॉलर हो सकता है वैल्यूए...