नई दिल्ली, मई 8 -- हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओयो को वित्त वर्ष 2024-25 में 623 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इसी के साथ मुनाफे के मामले में ओयो शीर्ष भारतीय स्टार्टअप बन गई है। इस संबंध में गुरुवार को ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने अपने कर्मचारियों को जानकारी दी। यह खबर ऐसे समय में आई जब ओयो के आईपीओ को लॉन्च होने में देरी की आशंका है।ओयो की प्रति शेयर आय वित्त वर्ष 2025 में ओयो ने 1132 करोड़ रुपये का एबिटा हासिल किया, जबकि एक साल पहले वित्त वर्ष में यह 889 करोड़ रुपये था। यह साल-दर-साल 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है। वित्त वर्ष 2025 में OYO की प्रति शेयर आय (EPS) 0.93 रुपये पर पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2024 में 0.36 रुपये थी। यह 158 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है। बीते वित्त वर्ष में ओयो ने ग्रॉस बुकिंग वैल्यू (GBV) में 54 प...