जयपुर, अप्रैल 14 -- होटल बुकिंग की दिग्गज कंपनी ओयो और उसके संस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। जयपुर के अशोक नगर थाने में दर्ज शिकायत में धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, जालसाजी और आपराधिक साजिश के आरोप लगाए गए हैं। जयपुर स्थित एक रिसॉर्ट ने होटल बुकिंग की दिग्गज कंपनी ओयो और उसके संस्थापक रितेश अग्रवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि अग्रवाल ने गलत जानकारी दी, जिसके कारण उन्हें 2.66 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस भेजा गया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर के अशोक नगर थाने में संस्कार रिसॉर्ट्स के मदन जैन की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में जैन ने दावा किया कि ओयो (ओरावेल स्टेज प्राइवेट लिमिटेड) ने फर्जी बुकिंग दिखाकर रिसॉर्ट के टर्नओवर को बढ़ा दिया। इनमें से कुछ तो उस समय...