नई दिल्ली, जुलाई 31 -- Oval Pitch Report: इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज यानी 31 जुलाई से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है, लेकिन आखिरी मैच के लिए कप्तान बेन स्टोक्स उपलब्ध नहीं है, जो इस सीरीज में अब तक दमदार फॉर्म में नजर आए हैं। इसके अलावा अब तक खेले गए चार मैचों में जो कुछ घटा है, उसे देखते हुए मुकाबला रोमांचक होगा। इस में पिच की भूमिका कैसी होगी, ये आप पिच रिपोर्ट के माध्यम से जान लीजिए। लंदन के केनिंगटन ओवल में अब तक 107 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से 44 मैच मेजबान टीम ने जीते हैं, जबकि मेहमान टीमें सिर्फ 24 मैच ही यहां जीत पाई हैं। एक मैच न्यूट्रल साइड ने जीता है, जो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल था। पहल...