नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- ओटीटी पर इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट में इस बार जो नाम आए हैं उनमें एक नाम ऐसा भी है, जो पिछले कुछ हफ्ते से लगातार टॉप 5 में बना हुआ है। तो चलिए जान लेते हैं ऑरमैक्स मीडिया की इस हफ्ते जारी की गई लिस्ट में कौन सी फिल्मों ने टॉप 5 में जगह बनाई है और लिस्ट में इस हफ्ते पहली पोजिशन पर कौन है। इस हफ्ते टॉप 5 की लिस्ट में कांतारा, ड्यूड, बारामुला, जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ और जॉली एलएलबी 3 को जगह मिली है। लेकिन पहली पोजिशन पर कौन है? चलिए जानते हैं।'जॉली एलएलबी 3' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' टॉप 5 की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। सिनेमाघरों में धमाल मचा चुकी यह फिल्म जब से ओटीटी पर आई है तब से धमाल मचा रही है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की यह फिल्म थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर दर्श...