नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की कहानी ही नहीं, इसकी हल्की-फुल्की कॉमेडी ने भी दर्शकों का दिल जीता। हमेशा की तरह ही अक्षय ने अपनी कॉमेडी का दम दिखाया। इस कोर्ट ड्रामा फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है। 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिनेमाघर में तहलका मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। तो चलिए जानते हैं ये फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी 'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में अपनी सफलता के बाद, अब 'जॉली एलएलबी 3' डिजिटल रूप से रिलीज होने वाली है। नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उसने स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं। नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट प...