नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- नवंबर का पहला हफ्ता ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के दर्शकों के लिए खास होने वाला है। 3 से 9 नवंबर के बीच पॉलिटिकल, हॉरर, थ्रिलर, फैमिली ड्रामा और सुपरहीरो एक्शन- हर तरह का कंटेंट आपकी स्क्रीन पर दस्तक देने वाला। सोनी लिव, नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर नए सीजन और दमदार कहानियां देखने मिलेंगी।सानी लिव और जियोहॉटस्टार पर क्या आ रहा है? सबसे ज्यादा चर्चा में है हुमा कुरैशी की पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज 'महारानी सीजन 4'। ये सीरीज 7 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी। वहीं, जियोहॉटस्टार पर 4 नवंबर को तमिल फिल्म 'बैड गर्ल' रिलीज हो रही है। इसमें एक लड़की की समाज के बंधनों से बाहर निकलने की कहानी दिखाई गई है। 5 नवंबर को इसी प्लेटफॉर्म पर 'द फैंटास्टिक फोर- फर्स्ट स्टेप्स' आएगी, जिसमें मिस्टर फैंटास्टिक और उनकी टीम की...