नई दिल्ली, जुलाई 17 -- कुछ फिल्में आपको पहले सीन से ही अपनी गिरफ्त में ले लेती हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम कर रही है। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.9 है। यूं तो ये मलयालम फिल्म है, लेकिन हिंदी में भी एवेलेबल है। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।फिल्म का नाम इस फिल्म का नाम 'रेखाचित्रम' है। ये फिल्म साल 2025 में ही रिलीज हुई है। यह सिर्फ एक आम मिस्ट्री फिल्म नहीं है, बल्कि एक ऐसी कहानी है जो सिनेमा की दुनिया के अंदर की दुनिया को दिखाती है।इस फिल्म को देखने के कारण -'रेखाचित्रम' की कहानी आपको शुरू से अंत तक बांधे रखेगी। -इस फिल्म में सबसे चर्चित बात है मम्मूट्टी के AI सीन। डायरेक्टर जोफिन टी चैको और उनकी टीम ने 80 के दशक के मम्मूट्टी को AI की मदद से जिंदा कर दिया है।...