नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- OTT कंटेंट को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता आया है। पिछले कुछ समय में पॉपुलर सीरीज के नए सीजन और कुछ नई सीरीज ने ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए दस्तक दी है। कई सीरीज आते ही ऑडियंस के पसंदीदा बन गए। इस लिस्ट में ये पांच सीरीज बनी हुई है। पिछले एक हफ्ते के टॉप पांच सीरीज की बात करें तो माधुरी दीक्षित से लेकर करण टैकर तक अपने काम से छाए हुए हैं। जानिए किसे मिले कितने व्यूज।मिसेज देशपांडे माधुरी दीक्षित OTT सीरीज मिसेज देशपांडे में नजर आ रही हैं। ये सीरीज जियो हॉटस्टार पर आते ही छा गई है। इस हफ्ते की टॉप 5 सीरीज में मिसेज देशपांडे सबसे ज्यादा 31 लाख से अधिक बार देखी गई है। इस सीरीज में माधुरी का किरदार मर्डर करता है। रोमांटिक हीरोइन को इस सस्पेंस से भरी सीरीज में ऑडियंस पसंद कर रही है। OTT व्यूवरशिप के मामले...