नई दिल्ली, जनवरी 19 -- भारत में OTT (ओवर-द-टॉप) प्लेटफ़ॉर्म की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है, और इसी को ध्यान में रखते हुए JioHotstar ने अपने यूजर्स के लिए नए मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान्स लॉन्च किए हैं। ये प्लान्स खासतौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जो लंबी अवधि के क्वार्टरली या वार्षिक प्लान्स के बजाय महीने के खर्च में मनोरंजन का मजा लेना चाहते हैं। JioHotstar प्लान्स के जरिए यूजर्स को स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर लाइव स्पोर्ट्स, हिंदी और क्षेत्रीय फ़िल्में, वेब सीरिज, Disney+ Originals और कई अन्य इंटरनेशनल शोज देखने का अवसर मिलता है। यह सब सामग्री एक ही सब्सक्रिप्शन के तहत उपलब्ध होती है चाहे आप मोबाइल पर हों या स्मार्ट TV/वेब प्लेटफ़ॉर्म पर। JioHotstar का 79 रुपए वाला प्लान सरकार या OTT यूजर्स के लिए सस्ता प्लान 79 रुपए प्रति महीने ...