नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। पहले ही वीकेंड में यह 26 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है और शुरुआती 3 दिनों में कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर गया है। लेकिन अगर आप इस फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं तो थोड़ा सब्र और करना पड़ सकता है। क्योंकि अगर फिल्म की थिएटर्स में परफॉर्मेंस अच्छी रही तो मेकर्स इसकी ओटीटी रिलीज को पुश कर सकते हैं। फिलहाल ओटीटी पर फिल्म कहां रिलीज होगी इस बारे में कुछ जानकारी सामने आई है।किस ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म? ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट नहीं बताई गई है, लेकिन माना यह जा रहा है कि दर्शक अक्टू...