नई दिल्ली, मार्च 3 -- ऑस्कर अवॉर्ड के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है। सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स सेक्स वर्कर की कहानी पर आधारित फिल्म 'अनोरा' को मिले हैं। इस फिल्म ने पांच कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं। 'द ब्रुटलिस्ट' को तीन कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं। वहीं 'विकेड', 'एमिलिया पेरेज' और 'ड्यून: पार्ट टू' को दो कैटेगरी में ऑस्कर से सम्मानित किया गया है। यहां देखिए पूरी लिस्ट। *बेस्ट फिल्म- अनोरा *बेस्ट एक्ट्रेस- माइकी मेडिसन (अनोरा) *बेस्ट एक्टर- एंड्रिअन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट) *बेस्ट एडिटिंग - अनोरा *बेस्ट डायरेक्टर- सीन बेकर (अनोरा) *बेस्ट कॉस्ट्यूम - पॉल टाजवेल (इस कैटेगरी में पहली बार एक ब्लैक को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।) *बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म - हुसैन मोलायेमी और शिरीन सोहानी (द शैडो ऑफ द साइप्रेस) *बेस्ट एनिमेशन- लैटिवियाई *बेस्...