जयपुर, अक्टूबर 29 -- बाजार में चल रही मिलावट की रफ्तार अब मेडिकल स्टोर्स तक पहुंच चुकी है। जयपुर में ड्रग एवं फूड सेफ्टी टीम ने जो खुलासा किया है, वह आमजन के लिए गंभीर चेतावनी है। टीम ने बुधवार देर शाम जिन ड्रिंक पैकेट्स को सीज किया, वे "ORS" जैसी पैकिंग और नाम से बेचे जा रहे थे-लेकिन दरअसल वे सिर्फ फ्लेवर ड्रिंक थे, जिनका असली ओआरएस से कोई संबंध नहीं था। यह पहली बार नहीं है जब बाजार में ऐसे भ्रामक उत्पाद पकड़े गए हैं, लेकिन इस बार मामला और गंभीर इसलिए है क्योंकि यह सीधे स्वास्थ्य से जुड़ा है। ओआरएस यानी Oral Rehydration Solution का उपयोग उल्टी-दस्त या डिहाइड्रेशन जैसी स्थिति में शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट की कमी पूरी करने के लिए किया जाता है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति जो "ORS" नाम पढ़कर यह सोच ले कि यह वही हेल्थ ड्रिंक है, असल में अपने ...