नई दिल्ली, अगस्त 10 -- जब ज्यादातर लग्ज़री ब्रांड्स पारंपरिक रास्ते अपनाते हैं, ऐसे में OPUL एक नया चेहरा बनकर उभरता है और अपनी अलग पहचान बना लेता है। यह ब्रांड सशक्त नेतृत्व करने आया है। ब्रिटेन में बसे भारतीय उद्योगपति नीरज भाटिया द्वारा स्थापित OPUL ने म्यूजिक स्टार यो यो हनी सिंह के साथ मिलकर एक खास लिमिटेड एडिशन वॉच लॉन्च की है, जिसने फैशन और लग्जरी जगत में हलचल मचा दी है। लेकिन यह लॉन्च सिर्फ एक प्रोडक्ट पेश करने तक सीमित नहीं है। यह एक नई सोच और आंदोलन की शुरुआत है।विजन के साथ आगे बढ़ते नीरज भाटिया पूरे कैंपेन में यो यो हनी सिंह के साथ दिखाई दिए नीरज भाटिया, अब लग्जरी और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में एक चर्चित नाम बन चुके हैं। उन्होंने यो यो विंग्स नामक कैंपेन की कल्पना की, जिसमें एक खास OPUL जेट को इस अभियान का प्रमुख हिस्सा बनाया गया।...