नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- टेक ब्रैंड Oppo भारत में जल्द ही अपनी नई Reno 15 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि ये मिड-रेंज स्मार्टफोन्स अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि इस बार Oppo सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं रहना चाहता। ताजा रिपोर्ट्स से पता चलता है कि कंपनी Oppo Pad 5 टैबलेट को भी भारत में लॉन्च कर सकती है। इसके कुछ की-स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं।भारत में Oppo Pad 5 की लॉन्चिंग के संकेत खास बात यह है कि Oppo Pad Air 5 को चीन में 25 दिसंबर, 2025 को लॉन्च किया जा रहा है, जबकि इसी बीच Oppo Pad 5 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया है। Oppo ने पहले Pad 5 को एक फ्लैगशिप टैबलेट के तौर पर पेश किया था, लेकिन जो ग्लोबल या भारतीय वर्जन सामने आया है, वह प्रीमियम से ज्यादा मिड-रेंज कैटेगरी का लगता है।...