नई दिल्ली, अगस्त 28 -- भीड़भाड़, बारिश या चार्जिंग की टेंशन-OPPO K13x 5G हर रोज़मर्रा की चुनौती को झेलने का दावा करने वाला यह स्मार्ट फोन 15,000 रुपये से कम कीमत में मज़बूत बॉडी, दमदार बैटरी और शार्प डिस्प्ले जैसी खूबियों के साथ आता है- जो इस रेंज में कम ही देखने को मिलता है। भीड़-भाड़ वाली मेट्रो, बारिश के दिन या अचानक खत्म होती बैटरी - स्मार्टफोन रोज़मर्रा की जिंदगी में कई चुनौतियों से गुजरता है। हर चमकदार दिखने वाला फोन इन मुश्किलों को झेल नहीं पाता-चाहे वो भीड़ में धक्कामुक्की हो, बाइक से फोन का अचानक से गिरना हो या फिर बारिश में भीग जाना। ऐसे में ज़रूरत होती है एक ऐसे फोन की, जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ टिकाऊ भी हो। इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुये बनाया गया है OPPO K13x 5G । 15,000 रुपये से भी कम कीमत में यह फोन मजबूत बॉडी, लंब...