नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- स्मार्टफोन कैमरा टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बार फिर बड़ा बदलाव आने वाला है क्योंकि Oppo अपनी नई Find X9 Series के साथ मोबाइल फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस बिल्कुल नए लेवल पर ले जाने की तैयारी में है। यह सीरीज 18 नवंबर को भारत में लॉन्च होने जा रही है और 200MP Hasselblad Telephoto Camera इसका सबसे बड़ा हाइलाइट है, जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन में नहीं मिला है। Oppo Find X9 Series का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका 200 मेगापिक्सल Hasselblad टेलीफोटो कैमरा है। यह कैमरा ना सिर्फ दूर के सबजेक्ट्स को जूम करने में मदद करता है, बल्कि हर फ्रेम में इतनी शार्पनेस लाता है कि फोटो जूम करने पर भी डिटेल्स नहीं जातीं। इसमें 13.2x लॉसलेस जूम फोटोग्राफी अब तक का रिकॉर्ड सेट करता है। चाहे कोई कॉन्सर्ट हो, स्पोर्ट्स इवेंट या शहर के दूसरे कोने पर म...