नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Oppo Find X9 Series चीनी और वैश्विक बाजारों में पहले ही लॉन्च हो चुकी है। और अब, ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि भारत में इसका लॉन्च 18 नवंबर को होने वाला है। सीरीज में दो मॉडल Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro शामिल होंगे। अगर आप भी इन्हें खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। लॉन्च से पहले ही स्टैंडर्ड मॉडल यानी Oppo Find X9 की भारतीय कीमत सामने आ गई है। हालाँकि, अब हमारे पास एक और जानकारी है जो टिप्स्टर अभिषेक यादव द्वारा लीक की गई है।इतनी होगी ओप्पो फाइंड X9 की कीमत टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, भारत में ओप्पो फाइंड X9 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये होगी। उन्होंने यह नहीं बताया कि यह कीमत बॉक्स पर दी एमआरपी है या फिर ऑफर्स के बाद या सेल प्राइस ह...