नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- OPPO की Reno सीरीज हमेशा ही धांसू कैमरा और डिज़ाइन के लिए जानी जाती है, और अब एक लीक रिपोर्ट से संकेत मिल रहा है कि Reno 15 सीरीज एक बड़ा अपडेट लेकर आ सकती है। Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार इस सीरीज में तीन मॉडल्स Reno 15 (स्टैंडर्ड), Reno 15 Pro और नया टॉप-एंड Reno 15 Pro+ शामिल होंगे। Pro और Pro+ मॉडल्स में 200MP मेन कैमरा सेंसर मिलना तय है, जो कि Reno सीरीज में पहली बार होगा। फोन का डिज़ाइन भी शानदार होने की उम्मीद है सभी मॉडल्स में फ्लैट स्क्रीन, मेटल फ्रेम तथा cold-carved ग्लास डिज़ाइन इस्तेमाल होगा। ओप्पो के इस फोन की संभावित लॉन्च डेट नवंबर-दिसंबर 2025 के बीच हो सकती है। यह भी पढ़ें- धोखाधड़ी से बचना है जरूर जानें आपके Aadhaar से कौनसा नंबर जुड़ा है, जानें कैसे OPPO Reno 15 सीरीज के फीचर्स OPPO Reno 15 सी...