नई दिल्ली, जून 30 -- Oppo यूजर्स के लिए बुरी खबर है। ओप्पो के इन फोन्स को Android 16 अपडेट नहीं मिलने वाला है। दरअसल जून में Android 16 की स्टेबल रिलीज हुई, जिसे ColorOS 16 के रूप में Oppo स्मार्टफोन में भी उपलब्ध कराने की उम्मीद की जा रही थी। Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो के कुछ स्मार्टफोन्स को यह अपडेट नहीं मिलने वाला है। Android 16 अपडेट की सबसे बड़ी खासियतें इस अपडेट के बाद Smart UI, enhanced privacy controls और AI-आधारित सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन Oppo ने अपनी update policy के तहत पुराने मॉडल को major OS अपडेट लिमिटेशन में रखा है, जिससे ये फोन्स इन फीचर्स का फायदा नहीं उठा पाएंगे। 1. Oppo Find N और Find X सीरीज़ के कुछ मॉडल्स Oppo की फ्लैगशिप Find N और Find X सीरीज़ में से कुछ पुराने मॉडल जैसे Find N, Find X5, Find X5 Pro, Fin...