नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- स्मार्टफोन मेकर Oppo ने आखिरकार अपने लेटेस्ट Android 16 बेस्ड कस्टम यूजर इंटरफेस ColorOS 16 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह नया अपडेट डिजाइन, परफॉर्मेंस और AI इंटीग्रेशन के मामले में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X9 और Find X9 Pro को भी लॉन्च किया है। ColorOS 16 का ग्लोबल रोलआउट नवंबर 2025 से शुरू होगा और पहला फेज 2026 की शुरुआत तक जारी रहेगा। ColorOS 16 का मेन फोकस स्मूद और रिफाइंड यूजर एक्सपीरियंस है। इस बार Oppo ने नया Luminous Rendering Engine और Trinity Engine पेश किए हैं, जो ऐप लॉन्चिंग और स्क्रॉलिंग को और भी स्मूद बनाते हैं। कंपनी का दावा है कि एनिमेशन स्पीड और टच रिस्पॉन्स में डबल-डिजिट इम्प्रूवमेंट देखने को मिलेगी। नया UI डिजाइन नेचर से इंस्पायर्ड है, जि...