नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- OPPO Reno 14 and Reno 14 Pro Price Increased: ओप्पो ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज Reno 14 और Reno 14 Pro की कीमतों में अचानक वृद्धि कर दी है। भारत में उपलब्ध इन दोनों मॉडलों की कीमतों में इज़ाफा हुआ है। जो Reno 15 सीरीज के लॉन्च से पहले हुआ है। सामान्य तौर पर फोन लॉन्च के कुछ समय बाद कीमतों में गिरावट या ऑफर देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार OPPO ने प्राइस हाइक का कदम उठाया है। बता दें कि OPPO Reno 14 सीरीज के फोन में 50MP कैमरा, 120x जूम कैमरा है जिससे आप DSLR जैसी फोटो फोन में ही ले पाएंगे। जाने किस मॉडल की कितने रुपए बढ़ी कीमतें: OPPO Reno 14 की नई कीमतें OPPO ने अपनी Reno 14 सीरीज की कीमतों में इज़ाफा कर दिया है। नई प्राइस लिस्ट के मुताबिक, OPPO Reno 14 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 42,999 रुप...