नई दिल्ली, अगस्त 30 -- ओप्पो आजकल अपने दो नए फ्लैगशिप फोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इन अपकमिंग फोन का नाम Oppo Find X9 और Find X9 Pro है। लॉन्च से पहले ये फोन काफी चर्चा में आ गए हैं। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन अपनी लीक में इन डिवाइसेज स्टोरेज और कलर ऑप्शन को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। टिपस्टर के अनुसार ओप्पो फाइंड X9 स्मार्टफोन पांच वेरिएंट- 12जीबी + 256जीबी/512जीबी, 16जीबी रैम + 256जीबी/512जीबी/1टीबी में आ सकता है। इसे कंपनी चार कलर ऑप्शन फ्रॉस्ट वाइट, मिस्ट ब्लैक, लाइट चेजिंग रेड और वेल्वेट टाइटेनियम में आ सकता है। इस फोन का वजन 203 ग्राम होगा। ओप्पो फाइंड X9 प्रो के बारे में टिपस्टर ने कहा कि यह फोन 12जीबी + 256जीबी, 12जीबी + 512जीबी, 16जीबी + 512जीबी, और 16जीबी + 1टीबी में आएगा। कं...