नई दिल्ली, मई 15 -- Oppo ने अपना नया टैबलेट Oppo Pad SE ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स और बड़ी बैटरी के साथ आता है। इस टैब की खासियत इसकी 9340mAh की जंबो बैटरी है, जो लंबे समय तक काम करने और मल्टीमीडिया कंटेंट देखने के लिए बेहतरीन है। इसके साथ 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है। यह टैबलेट 11 इंच के 2K LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 500nits है, जिससे हर तरह की रोशनी में बेहतर विजुअल क्वॉलिटी मिलती है। ओप्पो टैब में मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए Google Gemini, App Relay और Multi-Screen Connect जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बच्चों के लिए खासतौर पर इसमें Kids Mode दिया गया है, जिससे माता-पिता यह तय कर सकते हैं कि बच्चे क्...