नई दिल्ली, मई 7 -- OPPO Phone Price Slashed: OPPO ने अपने फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने बेहतरीन कैमरा क्वालिटी, दमदार बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन वाले OPPO Reno 13 5G की कीमत को हमेशा के लिए सस्ता कर दिया है। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो ने OPPO Reno 13 5G के सभी वैरिएंट के प्राइस को 2000 रुपये कम कर दिया है। ग्राहक अभी से इस फोन को ओप्पो और अमेजन से प्राइस कट के बाद वाली कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि अब आप OPPO Reno 13 5G के किस वैरिएंट को कितने रुपये में खरीद सकेंगे। OPPO Reno 13 5G की लॉन्च से समय इतनी थी कीमत तबता दें OPPO Reno 13 5G को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया था और लॉन्च से समय इसके बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 37,999 रुपये में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 39,999 रुपये मे...