नई दिल्ली, मार्च 20 -- Oppo F29 5G Series Launched: ओप्पो ने भारत में अपने दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Oppo F29 5G और F29 Pro 5G को आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी F29 सीरीज को 'Durability Champion' की टैगलाइन के साथ पेश किया है। ये दोनों स्मार्टफोन IP69, IP68 और IP66 रेटिंग के साथ आते हैं जिसका मतलब है कि फोन पानी और धूल पड़ने पर खराब नहीं होगा। ये फोन 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में डूबने पर ख़राब नहीं होंगे, साथ ही किसी भी दिशा से आने वाले ठंडे/गर्म पानी के जेट को भी झेलने में भी सक्षम रहेंगे। इसके अतिरिक्त बेहतर सुरक्षा के लिए फोन एक मजबूत 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी पेश करते हैं। फोन नए हंटर एंटीना आर्किटेक्चर के साथ आते हैं जो सिग्नल की शक्ति को 300% तक बेहतर बनाता है। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं F29 5G और F29 Pro 5G की कीम...