नई दिल्ली, जून 14 -- ओप्पो अपनी K सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Oppo K13 Turbo है। यह फोन चीन में लॉन्च होने वाला है। अफवाह है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। कुछ दिन पहले लीक इमेज में फोन के डिजाइन के बारे में काफी जानकारियां सामने आ गई थीं। अब एक नई लीक में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में लगभग सारी जानकारियां दे दी हैं।इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 2800 x 1280 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले देने वाली है। 1.5K रेजॉलूशन वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लें...