नई दिल्ली, अगस्त 19 -- 'न उनकी कोई गलती है, न इसमें हमारी कोई गलती है। उन्हें अभी इंतजार करना होगा।' यह जवाब है मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का। सवाल था कि एशिया कप के लिए भारतीय दल में श्रेयस अय्यर को जगह क्यों नहीं मिली। अगरकर जवाब देते वक्त उल्टे सवाल पूछने लगे कि आप ही बताइए किसकी जगह पर उन्हें जगह दी जाए। एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल का ऐलान हो चुका है। टीम में टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की बतौर उप-कप्तान वापसी हुई है। यशस्वी जायसवाल जगह नहीं बना पाए। लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम है। सबसे चौंकाने वाली बात श्रेयस अय्यर को एक बार फिर स्क्वाड में जगह नहीं मिलना है। चौंकाने वाली इसलिए कि अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम की बल्लेबाजी के रीढ़ थे। चौंकाने वाली इसलिए कि चैंपियंस ट्रॉफी के इस चैंपियन का बल्ला लगातार गरज रहा है।...