नई दिल्ली, जून 16 -- संयुक्त संसदीय समिति में महीनों के विमर्श और लोकसभा व राज्यसभा में लंबी बहस के बाद मोदी सरकार द्वारा लाया गया वक्फ (संशोधन) 2025 कानून अब लागू हो गया है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कई प्रकार की गलत और भ्रामक बातें कही गईं, जिससे मुस्लिम समुदाय के बीच अनेक भ्रांतियां उत्पन्न हुईं। यह वक्फ बिल कई मायनों में महत्त्वपूर्ण है। इस कानून से गैर-मुस्लिम व्यक्तियों की जमीन अथवा अन्य कानूनी मसलों के निराकरण में स्पष्टता आएगी, लेकिन इसके सबसे बड़े लाभार्थी मुस्लिम समुदाय के गरीब और वंचित वर्ग होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अनेक बार मुस्लिम समुदाय के गरीब, पिछड़े लोगों- जिन्हें पसमांदा मुस्लिम कहा जाता है और जिनमें अधिकांश देशज मुस्लिम हैं- के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। पिछले कई वर्षों से यह महसूस किया जा रहा था कि का...