नई दिल्ली, जून 28 -- स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अनेक ऐसे अनाम और अल्पज्ञात नायक हुए हैं जिन्होंने अपने अद्भुत साहस, निष्ठा और राष्ट्रभक्ति से भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे ही एक प्रेरणास्पद व्यक्तित्व थे स्वर्गीय मुंगेरी लाल, जो न केवल एक सक्रिय स्वतंत्रता सेनानी रहे, बल्कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद उन्होंने बिहार सरकार में मंत्री के रूप में भी अपनी प्रभावशाली भूमिका निभाई। उनके नाम से जुड़ा "मुंगेरी लाल आयोग" की रिपोर्ट आज भी एक ऐतिहासिक दस्तावेज के रूप में जाना जाता है। इस रिपोर्ट ने भारत में सामाजिक न्याय का एक बेहतरीन फॉमूर्ला दिया, जिसे 'कर्पूरी फॉमूर्ला' के रूप में भी जाना जाता है। मुंगेरी लाल का जन्म 1 जनवरी 1921 को 'दुसाध'(पासवान) परिवार में हुआ था। स्वभाविक है जब वो एक तथाकथित अछूत जाति से आते थे तो उन...