नई दिल्ली, मई 13 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर वेबसाइट्स पर बड़े पैमाने पर साइबर अटैक किए गए हैं। महाराष्ट्र साइबर विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट "Road of Sindoor" में इसका खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान समर्थित सात एडवांस्ड पर्सिस्टेंट थ्रेट (APT) ग्रुप्स ने मिलकर भारत के खिलाफ करीब 15 लाख साइबर हमले किए। राहत की बात ये है कि इनमें से सिर्फ 150 अटैक सफल हो पाए। महाराष्ट्र साइबर के पुलिस महानिदेशक यशस्वी यादव के अनुसार ये हमले पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिडिल ईस्ट और इंडोनेशिया जैसे देशों से हुए थे। रिपोर्ट को डीजीपी, स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा गया है। यह रिपोर्ट भारत के लिए चेतावनी है कि अब युद्ध का मैदान सिर्फ सीमा पर नहीं बल्कि डिजिटल वर्ल्ड में भी है। ...